top header advertisement
Home - उज्जैन << कृष्णगिरी पीठाधीश्वर के जगद्गुरु पदारोहण पट्टाभिषेक में कोटितीर्थ का जल अर्पण किया

कृष्णगिरी पीठाधीश्वर के जगद्गुरु पदारोहण पट्टाभिषेक में कोटितीर्थ का जल अर्पण किया


उज्जैन | जगद्गुरु के पदारोहण पट्टाभिषेक कार्यक्रम में श्री कृष्णगिरी पीठाधीश्वर वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज ने कहा कि कमल वासिनी, राजराजेश्वरी, जगत जननी देवी मां पद्मावती की करुणामई कृपा को लोक अर्थात् जगत के कल्याण के लिए व्यापक स्तर पर प्रवाहित करेंगे।

तीर्थ धाम के डॉ. संकेश छाजेड़ ने बताया कि पूज्यपाद जगद्गुरु देव के पट्टाभिषेक के बाद पहला कार्यक्रम कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में 14 से 22 मार्च तक आयोजित होगा। श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम में बाबा सोमनाथ, नागेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, काशी विश्वनाथ, चिदंबरम नटराज मंदिर, अयोध्या, हनुमानगढ़ी द्वारका वृंदावन, कांचीपुरम, तिरुनामलाई सहित अनेक तीर्थ स्थलों इत्यादि से पवित्र जल, प्रसाद, शॉल आदि लेकर संत, महंत इस आयोजन की गरिमा बढ़ाने जगद्गुरु के सम्मान में यहां पहुंचे थे। सभी ने ऐतिहासिक, दिव्य एवं भव्य पट्टाभिषेक आयोजन को वंदन करते हुए जगद्गुरु को बधाई प्रदान की।

इस मौके पर ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी डॉ. दिनेश गुरु ने कोटितीर्थ कुंड के जल से, प्रयागराज त्रिवेणी संगम के जल से एवं बाबा महाकाल पर किए गए जलाभिषेक के जल से जगद्गुरु देव का अभिषेक किया एवं सम्मान सत्कार कर प्रसाद भेंट कर बाबा श्री महाकाल का आशीर्वाद दिया। विश्व शांतिदूत एवं जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज ने सभी का स्वागत सत्कार कर भेंट उपहार प्रदान किए।

Leave a reply