top header advertisement
Home - उज्जैन << गाइडलाइन की अंतिम दरें निर्धारित, 25 मई तक सुझाव आमंत्रित

गाइडलाइन की अंतिम दरें निर्धारित, 25 मई तक सुझाव आमंत्रित


 

उज्जैन ।जिला  पंजीयन विभाग द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि बाजार मूल्य की गणना हेतु गाइडलाइन वर्ष 2018 -19 तैयार कर  जिला पंजीयक कार्यालय एवं सभी संबंधित उपपंजीयक कार्यालय में कार्यालय समय में अवलोकन हेतु रख दी गई है ।aजन सुविधा एवं राजस्व हित मे  जनसाधारण के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ।यह सुझाव  जिला एवं उपपंजीयक कार्यालयों में 25 मई तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। 

गाइडलाइन निर्धारण हेतु  कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में  बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में विधायक श्री मोहन यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, अपर कलक्टर श्री दीपक आर्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a reply