top header advertisement
Home - उज्जैन << नाथूराम गोड़से की जयंती पर उनका मंदिर बनाने का लिया संकल्प

नाथूराम गोड़से की जयंती पर उनका मंदिर बनाने का लिया संकल्प



उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा
न्यास द्वारा अमर शहीद वीर नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई। साथ ही संकल्प
लिया कि उज्जैन में वीर गोडसेजी का मंदिर बनाया जाएगा।
अभा हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में मनाई
गई जयंती के अवसर पर नंदकिशोर पाटीदार, कृष्णा मालवीय, सोनू यादव, राहुल
मिश्रा, मुरली निगम, मंगलसिंह डाबी, हारि माली, धर्मेन्द्र, संदीप, बंटी
परमार, पप्पू भैया, लखन मालवीय, राहुल, धर्मेन्द्र चौहान, विश्वासंिसंह
चौहान, रणवीरसिंह चौहान, खुशहालसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। मनीषसिंह
चौहान ने कहा कि गोडसे ने गांधी वध इसलिए किया क्योंकि गांधी हिंदू
विरोधी होकर पाकिस्तान के प्रति प्रेम रखते थे। गांधी ने अनशन करके
पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ दिलाए। मस्जिदों में रह रहे हिंदू परिवार को
हटाया गया। भारत की मस्जिदों को मुस्लिम को देने के लिए कहा गया लेकिन
पाकिस्तान के मंदिर हिंदुओं को वापस देने की मांग ठुकरा दी। गांधी जिंदा
रहते तो आज हिंदुस्तान मुस्लिम राष्ट्र होता। गांधी वध के बाद भारत सरकार
ने हैदराबाद से युद्ध कर उसे जीता, अगर गांधी होते तो उन्हें ऐसा नहीं
करने देते।

Leave a reply