top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला अन्त्योदय समिति की विभागवार उप समितियां गठित की गईं, बैठक में उप समितियों की घोषणा की गई

जिला अन्त्योदय समिति की विभागवार उप समितियां गठित की गईं, बैठक में उप समितियों की घोषणा की गई


 

    उज्जैन। दीनदयाल जिला अन्त्योदय समिति के कार्य को विस्तारित और सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह की सहमति से विभागवार उप समितियों का गठन किया गया है। मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति की बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री हरिकिशन मेलवानी द्वारा कलेक्टर एवं सचिव श्री मनीष सिंह तथा अन्य सदस्यों के समक्ष उप समितियों की घोषणा की गई। बताया गया कि विभागवार कुल 15 उप समितियां गठित की गई हैं।

इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग उप समिति के अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा चौहान, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष श्री दशरथ मेहता, सामाजिक न्याय विभाग के अध्यक्ष श्री पप्पू पठान, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष श्री गणेश गौड़, आदिम जाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री सुनील डागर, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री अशोक कटारिया, वन विभाग के अध्यक्ष श्री प्रतापसिंह सिसौदिया, राजस्व विभाग के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र आंजना, ग्रामीण विकास विभाग के अध्यक्ष श्री अशोक कटारिया और सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष श्री हरिकिशन मेलवानी होंगे।

 

Leave a reply