आज से खाचरोद नागदा और तराना में प्याज की खरीदी शुरू होगी
कलेक्टर ने प्याज खरीदी की समीक्षा की
उज्जैन । कलेक्टर संकेत भोंडवे ने आज मेला कार्यालय में प्याज खरीदी की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि अधिक से अधिक वाहनों को लगाकर प्याज का परिवहन सुनिश्चित किया जाए ।जिले में 12 जून से तराना खाचरोद और नागदा तहसीलों में समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी कृषि उपज मंडियों में की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर खरीदे गए के प्याज के परिवहन कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित ऐस डी एम एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में वाहन अधिग्रहण कर प्याज परिवहन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक 59 हजार 69 9 क्विंटल प्याज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। इसमें से 28163 क्विंटल प्याज का परिवहन कर विभिन्न जिलों को भेजा गया है। बैठक में कलेक्टर ने रेलवे से चर्चा कर मक्सी, महिदपुर रोड एवं नागदा रेक पॉइंट से प्याज का परिवहन करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में कलेक्टर ने मौजूद किसानों से भी चर्चा की तथा उनके प्याज की फसल के नमूनों का परीक्षण किया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि सभी किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। कलेक्टर ने किसानों को समर्थन मूल्य केंद्रों पर बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा भू अधिकार पुस्तिका साथ में लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद परिवहन कर्ताऔ से भी चर्चा की तथा उनसे आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में बड़े ट्रक प्याज के परिवहन के लिए उपलब्ध करवाएं ,उनको किसी भी तरह के भुगतान की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि माकड़ौन, उन्हेल तथा घटिया में समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी के लिए नए केंद्र स्थापित करने के बारे में राज्य शासन को पत्र लिखा जाए। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश दिया है कि वह खरीदे गए प्याज की सुरक्षा के लिए आवश्यक त्रिपाल, बरसाती आदि की व्यवस्था करें तथा मंडी में खरीदी केंद्रों पर , रोशनी ,पानी तथा किसानों के लिए रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था की जाए ।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी आर, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी अपर कलेक्टर श्री वसंत कुर्रे जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, सहकारिता विभाग के श्री मनोज जायसवाल ,नागरिक आपूर्ति निगम विपणन संघ एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।