संसाधन एवं लेबर बढ़ाते हुए मेन ट्रंक लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा ट्रंक लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया गया
उज्जैन- बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा के साथ गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पीछे, क्षिप्रा नदी छोटी रपट, बड़ा पुल चक्र तीर्थ के पास, दशहरा मैदान पर टाटा द्वारा डाली जा रही मेन ट्रंक लाइन एवं नेटवर्क लाइन के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण करते हुए टाटा के अधिकारियों को संसाधन एवं लेबर बढ़ाते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गऊघाट स्थित पीएचई के पंपिंग स्टेशन के पीछे डाली जा रही 1400 एमएम वाली मेन ट्रंक लाइन कार्य का भी निरीक्षण किया गया।ं उक्त लाइन में दशहरा मैदान, त्रिवेणी हिल्स, महावीर बाग कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, ऋषि नगर, नानाखेड़ा क्षेत्र के सीवर का पानी उक्त मेन ट्रंक लाइन में आएगा जहां से यह सीवर का पानी एमपीएस (मेन पंपिंग स्टेशन) भेरूगढ़ पंप करते हुए सुरासा स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) पंपिंग स्टेशन में जाकर ट्रीट किया जाएगा, इसी के साथ छोटी रपट एवं दशहरा मैदान पर नेटवर्क लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके भी कार्यों का निरीक्षण किया गया।