रुद्रसागर पैदल पुल का काम इसी माह पूरा होगा
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही नए रास्ते से प्रवेश मिलने लगेगा। यह मार्ग शक्ति पथ से मानसरोवर द्वार को जोड़ेगा। इससे श्रद्धालुओं का एक किलोमीटर का चक्कर बच सकेगा। इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के अनुसार जनवरी के आखिरी सप्ताह में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
लोकार्पण के बाद इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। यह काम स्मार्ट सिटी के माध्यम से करवाया जा रहा है। नया मार्ग बनने से श्रद्धालु चारधाम मार्ग, जयसिंहपुरा से सीधे मानसरोवर द्वार यानी महाकाल लोक में पहुंच सकेंगे। वर्तमान में उन्हें मानसरोवर द्वार तक पहुंचने के लिए हरसिद्धि माता मंदिर से बड़ा गणेश के सामने होकर महाकाल लोक में आना पड़ रहा है।
इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के पास से महाकाल लोक होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मानसरोवर द्वार पर पहुंच रहे हैं। नया मार्ग खुलने के बाद श्रद्धालु पैदल शक्ति पथ से सीधे मानसरोवर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक महाकाल लोक के साथ रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी ले सकेंगे। अफसरों का कहना है कि इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।'