विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने शिविर में नागरिकों को किया बुकलेट का वितरण वार्ड क्रमांक 08 एवं 39 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 08 स्थित नयापुरा शासकीय विद्यालय एवं वार्ड क्रमांक 39 जोन 05 कार्यालय पर शिविर आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 नयापुरा शासकीय विद्यालय पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे शिविर में सम्मिलित हुए। इसी के साथ वार्ड क्रमांक 39 शिविर में निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता शिविर में उपस्थित रहकर शिविर में आए नागरिकों एवं हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश प्रदान किए गए। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर मंे आए नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी तथा योजनाओं एवं अभियान से सम्बंधित बुकलेट एवं पेम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल,श्री केसर सिंह पटेल,नगर निगम उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल,श्री मनोज मौर्य एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।