विधायक श्री कालूहेड़ा ने किया वार्ड क्रमांक 17 में किया गया सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत गुलमर्ग बाग कॉलोनी में नगर निगम द्वारा क्षेत्र के रहवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राशि रुपए 29 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य करवाया जाना है जिसका भूमिपूजन बुधवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल, पार्षद श्री दिलीप परमार, श्री बबीता घनश्याम गौड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम ठाकुर, श्रीमती करुणा आनंद जैन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।