एलपीजी कंटेनर ने अधेड़ को 100 फीट तक घसीटा, मौत; आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
चिमनगंज थाना क्षेत्र में आगर रोड के समीप उन्हेल रोड पर गुरुवार सुबह एलपीजी कंटेनर के चालक ने एक अधेड़ को रौंद दिया और करीब 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम और प्रदर्शन के बीच दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया। पुलिस ने एलपीजी कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया ग्राम चक कमेड़ निवासी 54 वर्षीय रमेश पिता बापूलाल राव गुरुवार सुबह खेत में पानी देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 7.30 बजे चौपाल सागर के पास उन्हेल चौराहा आगर रोड के समीप उन्हें तेज रफ्तार से आ रहे एलपीजी कंटेनर क्रमांक एमपी 09 एचएच 3328 के चालक ने रौंद दिया। रमेश के कंटेनर की चपेट में आने के बाद भी चालक ने कंटेनर को नहीं रोका और करीब 10 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।
हादसे में मौके पर ही रमेश राव की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कंटेनर को छोड़कर भाग गया। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान परिवार के लोगों ने शासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों और परिवार के लोगों का कहना था कि रमेश राव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका एक बेटा लकवाग्रस्त है और दूसरा बेटा मजदूरी करता है। रमेश भी दूसरे के खेत पर मजदूरी करते थे।