अटल अनुभूति उद्यान में शहरवासी अटल जी के साथ उनकी कविताओं को होलोग्राफी तकनीक से सुन सकेंगे-महापौर श्री मुकेश टटवाल होलोग्राफी तकनीक से अटल उद्यान में लगेगी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की 3D आकृति
उज्जैन- कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की होलोग्राफी प्रोजेक्शन तकनीक से बनी 3D आकृति लगाई जाएगी जो की ऐसी प्रतीत होगी मानो पंडित अटल बिहारी जी स्वयं कविताओं का वाचन कर रहे हैं साथ ही होलोग्राफी तकनीक से अटल जी की 3D आकृति से नागरिक सवाल एवं जानकारियां भी ले सकेंगे यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरुवार को अटल अनुभूति उद्यान निरीक्षण के दौरान कही गई। महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए की अटल अनुभूति उद्यान में अटल जी की होलोग्राफी प्रोजेक्शन वाली 3D आकृति लगाई जाएगी इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाने के निर्देश दिए गए एवं उद्यान में संधारण एवं रखरखाव कार्य के अंतर्गत सफाई व्यवस्था कार्य,दीवारों पर रंगाई पुताई,उद्यान में जिम उपकरणों का संधारण एवं नवीनीकरण,सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग एवं चौकीदार की व्यवस्था करना,बच्चों के खेलने के लिए किड्स जोन में खेल उपकरण लगवाए जाने,झाड़ियों की छटाई कार्य,गमलों का संधारण साथ ही अटल अनुभूति उद्यान को और अधिक आकर्षण का केंद्र बनाए जाने हेतु मुख्य द्वार पर एक बड़ा सा घंटा लगाया जाएगा,इसी के साथ उद्यान में हाथी,जिराफ,डायनासोर की फूलों से बनी आकृति उद्यान में लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए,जिसके क्रम में संधारण कार्य भी प्रारंभ करवा दिया गया। निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर,जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी,उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी उपस्थित रहे।