मर्म बंधातली देव संगीत संध्या 12 एवं 13 जनवरी को।
उज्जैन नगर की रचनात्मक कार्य करने वाली संस्था हनुमान मंडल के 51 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी एवं 13 जनवरी 2025 को दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह संगीत संध्या महाराष्ट्र धर्मशाला में संपन्न होगी जानकारी देते हुए संयोजक सुनील पित्रे एवं राजेश मुंगी ने बताया कि 12 जनवरी 2025 को महाराष्ट्रीयन धर्मशाला क्षीरसागर पर प्रात 11:00 बजे विविध कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ मित्रों की 50 वर्षों की मित्रता एवं नई पुरानी यादों का मंथन कार्यक्रम एवं संगीत मिमिक्री सहित 50 वर्षों के कार्यों का पत्रिका के रूप में स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह के स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा दिनांक 13 जनवरी को संध्या 6:30 बजे पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में भव्य संगीत कार्यक्रम मुंबई के श्री प्रथमेश लांघते एवं मुग्धा वेशपायण द्वारा संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
विशेष उल्लेखनीय है कि संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक धार्मिक चिकित्सा सेवा शिविर सामूहिक यज्ञ कीर्तन परिचय सम्मेलन आदि के कार्यक्रम निरंतर रूप से करते आ रही है इन्हीं कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय भवन महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली द्वारा संस्था को दो बार श्रेष्ठ सामाजिक संस्था पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है विशेष उल्लेखनीय है कि मंडल अपने रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ संस्था के पितृ पुरुष स्वर्गीय विपट की स्मृति में नगर निगम के माध्यम से शहरवासियों के लिए सेवा वाहन मुक्ति वाहन भी उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया है नगर के सभी सामाजिक एवं संगीत प्रेमियों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।