वार्ड क्रमांक 26 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। गुरुवार को जोन क्रमांक 03 वार्ड क्र. 26 स्थित लक्कड़ गंज कम्युनिटी हॉल पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रेमलता रामी,जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर में आए हितग्राहियों द्वारा निगम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए कहा गया कि उज्जैन शहर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का गृह नगर है यहां के नागरिकों एवं हितग्राहियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत एवं कमी नहीं आने दी जाएगी शहर में चहूं और विकास कार्य किए जाएंगे, साथ ही शासन द्वारा आप सभी नागरिकों एवं हितग्राहियों के लिए बुकलेट उपलब्ध करवाई गई है जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है आप सभी जानकारी को पढ़ते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें,इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा नामांकन स्वीकृति पत्र शिविर में आए हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री विजय चौहान,जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा,निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं वार्ड के नगरीकरण उपस्थित रहे।