top header advertisement
Home - उज्जैन << निरंतर जारी है चेम्बरों एव नालियों को ढंके जाने का कार्य

निरंतर जारी है चेम्बरों एव नालियों को ढंके जाने का कार्य


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार समस्त झोनल अधिकारियों द्वारा अपने झोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले वार्डो का निरीक्षण किया जाकर खुले चेम्बरों एवं नाले नालियों पर जाली, फर्सी इत्यादि लगाए जाने का कर्य निरंतर किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्र. 22 सहित अन्य वार्डो में चेम्बरों एवं नालियों को ढंके जाने तथा संधारण किये जाने का कार्य किया गया।

Leave a reply