top header advertisement
Home - उज्जैन << तिब्बती युवा संघ की बाइकर्स रैली का उज्जैन आगमन पर अभिनंदन

तिब्बती युवा संघ की बाइकर्स रैली का उज्जैन आगमन पर अभिनंदन


तिब्बत पर चीन के बढ़ते वर्चस्व को रोकने व तिब्बत की स्वतंत्रता के उद्देश्य से 22 नवंबर को 11 बाइकर्स तवांग से भारत यात्रा पर निकले हैं। यह बाइकर्स भारत-तिब्बत मैत्री संघ एवं भारत सरकार से तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए सहायता मांगने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं। रैली का गुरुवार उज्जैन आगमन हुआ।

तिब्बती वूलन मार्केट पहुंचे बाइकर्स का पूर्व निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा ने भारत रक्षा मंच व सिंधु यात्रा समिति की ओर से स्वागत किया। भारत-तिब्बत मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, संस्कार भारती के संजय शर्मा थे। इस मौके पर पंकज आचार्य, प्रकाश देशमुख, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के गोपाल महाकाल, निर्दोष निर्भय, जयंत तेलंग, अनिता गौर, शिवेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे। मध्य प्रदेश से प्रस्थान कर रैली महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।

Leave a reply