वायस ऑफ ठहाका में चयनित 25 गायकों ने सुनाए गाने
उज्जैन | अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के आठ दिवसीय ठहाका महोत्सव अंतर्गत वॉयस ऑफ ठहाका का आयोजन कालिदास अकादमी में किया गया। इसमें 300 से अधिक गायकों ने ऑडिशन में भाग लिया।
25 श्रेष्ठ चयनित गायक-गायिकाओं ने सुमधुर गीत सुनाकर समां बांध दिया। जज अशोक गंधर्व व महेश मोयल ने 25 में से 10 श्रेष्ठ गायक चुने। विजेताओं को 11 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में फिल्म अभिनेता तुषार कपूर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन के अतिथि गोविंद यादव, संजय यादव, कपिल यार्दे, महेश सीतलानी थे।