ज्ञानोदय विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट
उज्जैन । संभागीय मुख्यालय पर संचालित संभागीय ज्ञानोदय शासकीय विद्यालय लालपुर का इस शिक्षा सत्र 2017 का 12वी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी आया है। परीक्षा में कुल 46 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। रवि पिता लालसिंह ने सर्वाधिक 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। विद्यालय के 33 प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गये हैं।
प्राचार्य सुश्री कीर्ति पटवर्धन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10वी का परिणाम भी विद्यालय का शत-प्रतिशत रहा है। कुल 42 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कु.पायल पिता राकेश 92.16 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। 33 विद्यार्थियों द्वारा 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये गये हैं। संस्था को अच्छे परिणाम लाने के लिये सभी छात्रों एवं प्राचार्य को संभागीय उपायुक्त द्वारा बधाई दी गई है।