top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विश्व बैंक ने माना, भारत है सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी

विश्व बैंक ने माना, भारत है सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी


 

विश्व बैंक का अनुमान है कि 2017 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 में 6.8 प्रतिशत रही थी. विश्व बैंक का कहना है कि भारत नोटबंदी के विपरीत प्रभाव से अब बाहर निकल रहा है.

विश्व बैंक ने जनवरी के अनुमान की तुलना में भारत की वृद्धि दर के आंकड़ें को 0.4 प्रतिशत संशोधित किया है. वहीं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. विश्व बैंक के अधिकारियों के अनुसार चीन की वृद्धि दर के 2017 के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. वहीं 2018 और 2019 में चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.

विश्व बैंक ने अपनी ताजा वैश्विक आर्थिक संभावनाओं में 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत और 2019 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. जनवरी, 2017 के अनुमान की तुलना में 2018 में भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.3 प्रतिशत तथा 2019 में 0.1 प्रतिशत की कमी की गई है. विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कमी मुख्य रूप से निजी निवेश में उम्मीद से कुछ नरम सुधार है.

Leave a reply