top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << एनडीटीवी के सह-संयोजक प्रणव रॉय के आवास पर सीबीआई की रेड, बैंक से फ्रॉड और फंड डायवर्जन का आरोप

एनडीटीवी के सह-संयोजक प्रणव रॉय के आवास पर सीबीआई की रेड, बैंक से फ्रॉड और फंड डायवर्जन का आरोप



सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को मीडिया मुगल और एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई ने खुद इसकी पुष्टि की। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

 यह केस ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की गई है। देहरादून में प्रणव रॉय के घर की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया, “सीबीआई की टीम के करीब 6-7 लोग सुबह यहां आए और पूरे घर की तलाशी ली।”
सीबीआई के छापे पर एनडीटीवी ने भी सफाई दी है। चैनल का कहना है कि प्रणव रॉय को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। एनडीटीवी ने कहा, “सीबीआई ने एनडीटीवी और सहयोगी कंपनियों के खिलाफ उन्हीं पुराने गलत आरोपों पर जांच कर रही है। एनडीटीवी इसके खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। हम इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि हन देश के लिए लड़ते रहेंगे। ” कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा, “आप जानते हैं कि क्या चल रहा है देश में। आप (मीडिया) ने निर्णय लेना है क्या करना है।”

प्रणव रॉय की छापेमारी पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कानून का डर जरूरी है। यह सभी पर लागू होना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं।” बता दें कि सुब्रमणयम स्वामी ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एनडीटीवी पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सीबीआई को एनडीटीवी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं।

Leave a reply