पाक ने वीडियों जारी कर किया भारतीय बंकर तबाह करने और भारतीय सैनिक मारने का दावा
भारतीय सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई से बौखलाया पाक लगातार नए-नए वीडियो जारी कर भारतीय सेना पर हमले के दावे कर रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने फिर से एक वीडियो जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने एलओसी में भारतीय पोस्ट को निशाना बनाते हुए 5 सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि भारतीय सेना ने इस वीडियो को झूठा करार दिया है और ऐसे किसी भी नुकसान से इंकार किया है।
ट्विटर पर डाला वीडियो
Video clip showing destruction of Indian posts on LOC by Pak Army in response to unprovoked Indian firing on innocent citizens. pic.twitter.com/ceErT8KzlC
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR)
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण रेखा के पास पांच भारतीय जवान मार गिराने के दावे को ठुकरा दिया है। भारतीय सेना ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के जरिए बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग गलत है।
भारतीय सेना ने शनिवार को कहा है कि पिछले दो दिनों में हमारा कोई भी जवान नहीं मारा गया है। शुक्रवार को सिर्फ महिला की मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने नियंत्रण रेखा से लगे ट्टापानी में बिना उकसावे के जमकर फायरिंग की थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने जमकर फायरिंग की और पांच भारतीय जवान मारे गए। जबकि कई जवानों के घायल होने का दावा किया है।