top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बीजेपी सरकार को घेरने कांग्रेस ने जारी की बुकलेट, फिर खुद ही फंसी, कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत कश्मीर’

बीजेपी सरकार को घेरने कांग्रेस ने जारी की बुकलेट, फिर खुद ही फंसी, कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत कश्मीर’



कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरने के लिए शायद बुकलेट का सहारा लिया. लेकिन इसी बुकलेट में एक गलती से अब कांग्रेस की ही किरकिरी हो रही है. बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है. जिससे विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है.  

दरअसल लखनऊ में केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें देश की समस्याओं को चिन्हित करते हुए बुकलेट बंटवाए गए थे. लेकिन अब वही बुकलेट पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. 

बुकलेट में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला देते हुए लिखा गया है कि इसे PoK और बलूचिस्तान होते हुए बनाया गया, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है और ये चीनी पनडुब्बियों का सहारा बनेगा. इसके आगे बुकलेट में लिखा है कि 'क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है.' 

वहीं बीजेपी को बैठे-बिठाए ये मुद्दा हाथ लग गया है, उसका कहना है कि लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से जारी की गई बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' के तौर पर पेश किया है. 

भाजपा ने इस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टि्वटर के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस द्वारा जारी की गई बुकलेट के पेज नबंर 12 पर छपे नक्शे में कश्‍मीर को भारत अधिग्रहित कश्मीर लिखा है. यह बेहद आपत्तिजनक है. इससे साफ होता है कि कांग्रेस कश्मीर मसले पर भारत के साथ नहीं, बल्कि पाकिस्तान के साथ खड़ी है.'

Leave a reply