top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के दौरान आज स्पेन पहुँचे, करेंगे स्पेन के राष्ट्रपति से मुलाकात

पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा के दौरान आज स्पेन पहुँचे, करेंगे स्पेन के राष्ट्रपति से मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में आज स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए वहां से और निवेश आकर्षित करना है.

 Follow
 Narendra Modi ✔ @narendramodi
Landed in Spain, marking the start of a very important visit aimed at improving economic and cultural relations with Spain.

मोदी ने स्पेन की राजधानी पहुंचने के बाद ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पेनिश में लिखा, ‘स्पेन पहुंच गया जिसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरूआत की. इसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है.’ 1988 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का स्पेन का पहला दौरा है.

 Follow
 Narendra Modi ✔ @narendramodi
El objetivo será mejorar las relaciones económicas y culturales con España.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर लिखा, ‘होला ऐस्पाना. प्रधानमंत्री मोदी मैड्रिड पहुंच गए, करीब तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। एक विशेष भाव दिखाते हुए स्पेनिश विदेश मंत्री ने उनकी अगवानी की.’ मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मारियानो रेजॉय के साथ चर्चा करेंगे जिनमें उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल है. मोदी स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी मिलेंगे.

 Follow
 Narendra Modi ✔ @narendramodi
Ya he aterrizado en España. Marca el comienzo de una visita muy importante.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वह (नरेंद्र मोदी) भारत में निवेश करने के इच्छुक स्पेन के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे. प्रधानमंत्री की स्पेन यात्रा से भारत-स्पेन के मौजूदा दोस्ताना द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.’ मोदी स्पेन से रूस जाएंगे और सबसे आखिर में फ्रांस जाएंगे.

Leave a reply