पठानकोट में मिलिट्रि स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, जांच पड़ताल शुरू, अलर्ट जारी
पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में रविवार रात मामून मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग मिला. इस संदिग्ध बैग में तीन यूनिफॉर्म मिले हैं. इस बैग के मिलने के बाद आज पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
2h
ANI ✔ @ANI_news
Punjab: High alert in Pathankot, after a suspicious bag containing a uniform was found near Mamun military station last night. pic.twitter.com/wnji6nTMjr
Follow
ANI ✔ @ANI_news
Punjab:High alert in Pathankot, search Op being conducted by police SWAT team & Army after a suspicious bag containing 3 uniforms was found
पहले भी मिल चुके हैं दो संदिग्ध बैग
गौरतलब है कि इसी महीने पठानकोट में मामून आर्मी कैंट के पास ही दो संदिग्ध बैग मिले थे. बैग में मोबाइल टावर की 2 बैटरियां मिली थीं. इससे पूर्व मार्च में भी पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी गई थी. खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं. इसके बाद अहतियातन तलाशी अभियान चलाया गया था.
पिछले साल आतंकवादी एयरबेस में घुस गए थे
पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गए थे और उन्होंने हमला कर दिया था. पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे.
2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में भी हुए थे हमले
इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था. दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गए थे. बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.