top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सब्जार की मौत के बाद रियाज नाइको को हिजबुल कमाण्डर की जिम्मेदारी

सब्जार की मौत के बाद रियाज नाइको को हिजबुल कमाण्डर की जिम्मेदारी


हिजबुल कमांडर सब्जार बट की मौत के बाद अब उसकी जगह पर 29 साल के रियाज नाइको को कमांडर की जिम्मेदारी मिलने वाली है. रियाज का नाम हिजबुल के उन आतंकियों में शामिल है जो लंबे समय से इस आतंकी संगठन के साथ जुड़े हुए हैं. रियाज को कट्टर आतंकी के तौर पर माना जाता है.

रियाज नाइको को जाकिर मूसा का विरोधी भी माना जाता है. यही कारण है कि जाकिर के विचारों और उसकी बातों का हमेशा से रियाज विरोध करता रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार रियाज नाइको की पहचान कट्टर आतंकियों के बीच अपेक्षाकृत उदारवादी विचार मानने वाले लोगों के तौर पर जानी जाती है. सूत्रों की माने तो रियाज को जल्द ही हिजबुल का नया कमांडर बनाने की खबर सामने आ सकती है.
बता दें जम्मू कश्मीर में बारामूला के रामपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया था .मारे गए आतंकवादियों में टॉप हिज्बुल कमांडर सब्जार अहमद भट्ट भी शामिल था. सब्ज़ार का मारा जान सेना के लिए ये बड़ी सफलता है. सब्ज़ार को बुरहान वानी के बाद हिज्बुल की कमान सौंपी गई थी. पिछले साल जुलाई में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सब्ज़ार अहमद भट्ट हिजबुल सब्जार को ‘सब डॉन’ के नाम से भी जाना जाता था.

सब्जार अहमद भट्ट की मौत के बाद हिंसक झड़पें
गौरतलब हो कि हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में कई जगहों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 30 लोग घायल हो गए. वहीं आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में कथित रूप से गोलीबारी में एक नागरिक भी मारा गया था.

Leave a reply