त्राल में बुरहान वानी का साथी हिज्बुल कमांडर सबज़ार ढेर, बुरहान के बाद संभाली थी कमाण्ड
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद भट्ट को मार गिराया है. वहीं दो और आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं.
आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया था, जिसके बाद से सेना ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी. जब सुरक्षा बलों ने उस घर को बंद कर दिया जहां पर आतंकवादी छिपे हुए थे, तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को कोई नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले सेना ने अपने बयान में बताया था कि त्राल के साइमू में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. दो आतंकी मार गिराए गए, जबकि एक अब भी छुपा हुआ है.
J&K: 2 terrorists killed, their dead bodies recovered & ascertaining their identities - DIG SP Pani on search Ops by forces in Saimu Tral pic.twitter.com/OGczkLXjgo
— ANI (@ANI_news) May 27, 2017
प्यार में धोखा खाकर पकड़ी थी आतंक की राह
सबजार भी बुरहान की तरह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. वह और बुरहान बचपन के दोस्त बताए जाते थे. खबरों के मुताबिक, प्यार में धोखा खाने के बाद सबजार आतंक की राह पर चल पड़ा. साल 2015 में बुरहान के भाई की मौत के बाद वह हिज्बुल में शामिल हुआ था.
सोशल मीडिया पर प्रौपगैंड के पीछे सबजार का दिमाग
कश्मीर घाटी में चरमपंथी प्रोपगैंडा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के पीछे सबजार का दिमाग माना जाता है. पिछले दिनों घाटी में वायरल हुई वर्दीधारी चरमपंथियों की तस्वीर में बुरहान के साथ वह भी मौजूद था.
सेना से मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित तीन आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे. इलाके में सेना का अभियान अब भी जारी है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई.
पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है. उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी. लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है.
वहीं सुरक्षाबल भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जहां सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 8 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छह घुसपैठियों को मार गिराया. इससे पहले उड़ी सेक्टर में शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय गश्ती दल पर हमला कर दिया. हालांकि भारतीय सैनिकों ने बैट हमले को नाकाम करते हुए दो हमलावरों को मार गिराया.