top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शीना मर्डर केस में जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हुई हत्या-बेटा लापता

शीना मर्डर केस में जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हुई हत्या-बेटा लापता


शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी की आज सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका बेटा और परिवार का एक सदस्य वारदात के बाद से लापता हैं. उनका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ जा रहा है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई के सांताक्रुज वेस्ट इलाके में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार की पत्नी का उनके ही घर में शव बरामद हुआ है. उनकी बेरहमी से हत्या की गई है. वारदात के बाद घर से उनका बेटा गायब है. उनके परिवार के एक सदस्य का भी पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है. वारदात मे पहचान वाले का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के तेज तर्रार इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार चर्चित शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे थे. वह मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पर तैनात थे, जहां इस केस को दर्ज कराया गया है. इनकी जांच के आधार पर ही मर्डर मिस्ट्री की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करके जेल भेज गया है. वारदात के बाद गणेश्वर पूरी तरह स्तब्ध हैं. बताते चलें कि मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस में पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद हैं. साल 2012 में शीना की हत्या कर दी गई थी. उसका शव जंगल में ले जाकर दफनाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में इंद्राणी के पूर्व पति और ड्राइवर भी आरोपी हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

Leave a reply