top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कश्मीर में हिंसा बढ़ाने पाकिस्तान करता है फण्डिंग, सेना पर पत्थर बरसाने युवाओं को रोजाना दे रहा 500 रूपये

कश्मीर में हिंसा बढ़ाने पाकिस्तान करता है फण्डिंग, सेना पर पत्थर बरसाने युवाओं को रोजाना दे रहा 500 रूपये



कश्मीर के अलगाववादियों को कथित तौर पर पाकिस्तान द्वारा दी जा रही फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर की डिप्टी चीफ मिनिस्टर निर्मल सिंह ने रविवार (21 मई, 2017) को जोर देकर कहा, ‘घाटी में पत्थरबाजी के लिए हर युवा को रोजाना 500 रुपए दिए जा रहे हैं।’ न्यूज एजेंसी एनएनआई को बताते हुए निर्मल सिंह ने कहा, ‘प्रत्यक्ष रूप से चार बार पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग में हार चुका है। जिससे ये देश खुद को कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को हवाला और जाली करेंसी के जरिए पैसा मुहैया कर रहा है। ये लोग कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। कश्मीर के इन युवाओं को पत्थरबाजी के लिए रोजाना 500 रुपए दिए जा रहे हैं।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार परिस्थितियों को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है। साथ ही देश के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि कश्मीर को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान से पैसों लेने वाले मामले का सामना कर रहे कश्मीर के अलगाववादी नेता अहमद डार, नईम खान और गाजी जावेद बाबा से एनआईए ने सवाल पूछे थे। वहीं आज एनआईए ने फारुख अहमद डार से हवाला और आतंकी फंडिंग मामले में सवाल पूछा था। वहीं नईम खान और गाजी जावेद बाबा से अभी पूछताछ चल रही है।

Leave a reply