top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब


पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाबश्रीनगर। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर रविवार को लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। शनिवार को नौशेरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान की ओर से रविवार को राजौरी के चिती बकरी इलाके में गोलीबारी की गई। पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी के मंजाकोट के सात गांवों को निशाना बनाया। पाक सेना की गोलाबारी और भारत के मुंहतोड़ जवाब को देख सीमांत क्षेत्रों के लोगों में दहशत है। हालात को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है।

इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और सेना के पांच जवानों सहित नौ लोग घायल हुए थे। प्रशासन ने राजौरी जिले के 51 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करा दिया है। वहीं भारत ने भी जोरदार जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान के 10 लोग घायल हो गए। उसकी कई इमारतें भी तबाह हुई हैं।

आशंका है कि गोलाबारी की आड में पाक की बॉर्डर एक्शन टीम किसी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है। पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को दस कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम राजा के साथ सीमा पर अपने निकयाल सेक्टर का दौरा किया। बाजवा के दौरे के बाद से पाकिस्तानी सेना भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में भारी गोलाबारी कर रही है।

Leave a reply