कृषि उपज मंडी में आज से तीन दिन अवकाश
उज्जैन @ कृषि मंडी आज शुक्रवार से तीन दिन बंद रहेगी। शुक्रवार 12 मई को शबे रात, 13 मई को बैंक बंद और 14 मई को रविवार का अवकाश होने से मंडी में नीलामी नहीं होगी। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने किसानों से आग्रह किया है कि वे इन दिनों में उपज लेकर न आएं।