राष्ट्रपति चुनाव के लिए वाईएसआर कांग्रेस ने दिया एनडीए को समर्थन, पार्टी मुखिया जगन मोहन रेड्डी ने मोदी जी से की मुलाकात
राष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए को समर्थन दे दिया है। पार्टी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी ने कहा, बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त समर्थन है। उनके उम्मीदवार के विरोध या अन्य उम्मीदवार उतारने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा राकंपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का पक्ष राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए बेहद मजबूत प्रतीत हो रहा है।
राष्ट्रपति पद के लिए निवार्चक कालेज में कुल मतों की संख्या 11,04,546 है और एनडीए के पास के मतों की संख्या लगभग 5.38 लाख है। राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होना है। वाईएसआर कांग्रेस के अलावा बीजेपी को उम्मीद है कि एनडीए को अन्नाद्रमुक के गुटों का भी समर्थन मिलेगा।
मोदी से मुलाकात के बाद दिया समर्थन
जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आधिकारिक आवास पर बैठक की। यह बैठक आधे घंटे से अधिक समय तक चली। जगन ने कहा, हम भाजपा की ओर उतारे गए किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देंगे क्योंकि हमारी राय में बहुत कम अंतर है। भूमि अधिग्रहण विधेयक और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे जैसे कुछेक मुद्दों पर मतांतर के अलावा विभिन्न मुददों को लेकर हमारी विचारधारा एकसमान है। हम लोगों के हित के बारे में सोचते हैं। दिलचस्प है कि जगन आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, जहां सत्तारूढ़ दल तेदेपा एनडीए की साझीदार है। यह गठबंधन केंद्र में सत्तासीन है।
गौरतलब है कि
एनडीए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूत पायदान पर
बुधवार को राकंपा की यहां आयोजित राज्य इकाई की बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने पवार के हवाले से कहा, राष्ट्रपति चुनावा में सत्तारूढ़ पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। और अगर गैर राजग पार्टियां मसलन अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस उन्हें समर्थन देती हैं तो उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
राष्ट्रपति पद के लिए निवार्चक कालेज में कुल मतों की संख्या 11,04,546 है और एनडीए के पास के मतों की संख्या लगभग 5.38 लाख है। राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होना है। वाईएसआर कांग्रेस के अलावा बीजेपी को उम्मीद है कि एनडीए को अन्नाद्रमुक के गुटों का भी समर्थन मिलेगा।
पवार, मीरा, शरद, गोपाल गांधी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की पसंद
राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल गांधी ये वह नाम हैं जिन पर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्षी दल अपने साक्षा उम्मीदवार के तौर पर विचार कर रहे हैं। अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के लिए पवार विपक्ष की स्वाभाविक पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मीरा कुमार एक दलित नेता हैं और सबसे बड़ी गैर बीजेपी पार्टी कांग्रेस से जुड़ी हैं। यादव वरिष्ठ समाजवादी नेता हैं और उनके पास लंबा संसदीय अनुभव है। गोपाल गांधी महात्मा गांधी के पोते और सम्मानित शोधार्थी हैं जिन्हें लगभग सभी दल पसंद करते हैं। सूत्रों की मानें तो गांधी तणमूल कांग्रेस की भी पसंद हैं।