अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, अरनिया सेक्टर में तोड़ा सीज़फायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और अरनिया सेक्टर में फायरिंग की. पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की फायरिंग में एक भरतीय जवान घायल हो गया है.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रिहायशी ठिकानों पर गोलीबारी की जिसमें एक 35 वर्षीय महिला अख्तर बी की मौत हो गयी. जबकि उसका पति मोहम्मद हनीफ (40) घायल हो गया. बिना उकसावे के पाकिस्तान की तरफ से की गयी फायरिंग के जवाब में भारतीय जवानों ने फायरिंग की जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गये.
राजौरी की नौशेरा में सीजफायर उल्लंघन के मद्देनजर स्कूलों को बंद करा दिया गया.