सात दिवसीय हापुस आम महोत्सव 12 से
उज्जैन। शहर में आम प्रेमियों के लिए सात दिवसीय हापुस आम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। संकेत पुजारे, विभोर मुंगी, प्रकाश ओझा ने बताया कि इस महोत्सव में देवगढ़ महाराष्ट्र के किसान जैविक पध्दति से उगाये गये प्रसिध्द हापुस आम की बिक्री सीधे बिक्री शहरवासियों को करेंगे। यह आम महोत्सव 12 से 18 मई तक देवास रोड पर मुंगी चैराहा स्थित फ्यूचर विजन कॉलेज के समीप आयोजित होगा।