top header advertisement
Home - उज्जैन << सुभाषनगर में बनेगा योग मंदिर, प्रसाद के स्थान पर बटेगी दवाईयां, स्वास्थ्य व शल्य शिविर का भी होगा आयोजन

सुभाषनगर में बनेगा योग मंदिर, प्रसाद के स्थान पर बटेगी दवाईयां, स्वास्थ्य व शल्य शिविर का भी होगा आयोजन



उज्जैन । नगर के वार्ड क्रमांक 47 में जन सहयोग से एक योग मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर आरती पूजन की बजाय प्रतिदिन योग होगा और मंदिर में प्रसाद के स्थान पर दवाईयों का वितरण किया जायेगा।
यह निर्णय गत दिनों सुभाषनगर रहवासियों व क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक के दौरान सर्वानुमति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभाकर गाड़े ने की। विशेष अतिथि के रूप में सुलेखा तंवर, उषा डोंगरे, रश्मि अग्रवाल व क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार उपस्थित थे। बैठक में पार्षद दरबार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करने के साथ ही इस बात पर भी विचार मंथन हुआ कि जो निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण वर्तमान में किये जा रहे हैं इनका रखरखाव आखिर किस प्रकार से किया जाए। जिसे लेकर बैठक में उपस्थिजनों ने सुभाषनगर सृजन रहवासी संघ का गठन किया गया। सुभाषनगर सृजन रहवासी संघ के सदस्य हेमंत रांगी ने बताया कि सुभाषनगर तालाब के समीप खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग करने के साथ ही बढ़ती बीमारियों से योग के माध्यम से लोगों को आरोग्यवान बनाने हेतु यहां योग मंदिर का निर्माण करने पर सर्वानुति से निर्णय लिया गया। इस दौरान सत्यभामा अग्रवाल, विपीन अग्रवाल, विश्वजीतसिंह राठौर, श्याम आचार्य, दिलीप डोंगरे, सचिन भटनागर के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित थे।
रखरखाव का जिम्मा क्षेत्रवासियों का
क्षेत्रीय पार्षद द्वारा जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उसके रखरखाव का जिम्मा सुभाषनगर सृजन रहवासी संघ ने लिया है। संघ के सदस्य सुभाषनगर तालाब, उद्यान व खेल परिसर आदि के साथ ही प्रत्येक सौंदर्यीकरण व क्षेत्र में बनाये जाने वाले योग मंदिर का भी रखरखाव करेंगे। जिसके लिये उन्होंने जिम्मेदारी ली है।
ताकि योग से भाग जाये रोग
यह योग मंदिर अनूठा होगा क्योंकि मंदिर में जहां एक और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जायेगा वहीं दूसरी और यहां प्रतिदिन योग के साथ ही प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर तथा तीन माह में एक बार शल्य शिविर का भी आयोजन होगा। इस स्थान पर एक एक्युपे्रशर पार्क का निर्माण भी किया जाने वाला है जो कि आने वाले समय में लोगोें के लिये उपयोगी साबित होगा।
खेल सकेंगे लांग टेनिस व बेडमिेंटन
योग के अलावा मंदिर के बाहर लांग टेनिस एवं बेडमिंटन खेलने के लिये भी जनसहयोग से निर्माण करवाए जाने की योजना है। जिससे खेल के माध्यम से आगे बढ़ने वाली खेल प्रतिभाओं को और भी निखारा जा सके। महापौर वार्ड की मतदाता, इसीलिये कर रहा हुं उत्कृष्ट कार्य- विजयसिंह दरबार
मैरे वार्ड की मतदाता नगर की प्रथम नागरिक महापौर मीना विजय जोनवाल है। इसीलिये मैं अपने अथक परिश्रम के साथ ही जनसहयोग से वार्ड में उत्कृष्ट कार्य कराने में लगा हुं। क्षेत्रावासियों ने पूर्व में इस प्रकार की मांग की थी कि क्षेत्र में किसी ऐसे स्थान पर निर्माण कार्य किया जाये जहां योग के माध्यम से सभी आरोग्यवान बन सके वहीं ऐसी व्यवस्था भी हो जहां बच्चों की खेल प्रतिभाओं को भी निखारा जा सके। इसीलिये मैं अपने वार्ड क्रमांक 47 में उत्कृष्ट कार्य कराने में जुटा हुं। पार्षद विजयसिंह दरबार ने यह भी बताया कि सुभाषनगर तालाब के पास जल्द ही वोटिंग व आकर्षक लाईटिंग का कार्य भी किये जाने की योजना है।

Leave a reply