आस्था के केन्द्र पर कुठाराघात है मंत्री जैन का बयान
उज्जैन। महाकाल मंदिर में आॅन लाईन आवेदन पर लगने वाले भस्मारती शुल्क के विरोध पर विधायक व मंत्री पारस जैन के बयान को कांग्रेस नेता विवेक यादव ने दुर्भाग्य पुर्ण बताया है। आपने कहा कि मंत्री जैन महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति के पदेन सदस्य है और जो शुल्क लगाया जा रहा है इनकी इच्छा शक्ति का प्रतिक है। इसे चुनावी शगूफा बताना सीधे सीधे सनातन धर्म की आस्था का विरोध है। इसीलिये मंत्री पारस जैन इस प्रकार के बयान बाजी कर रहे है। महाकाल मंदिर जनता की धार्मिक आस्था का प्रतिक है और इस प्रकार की बयान बाजी करना सनातन धर्म की आस्था के खिलाफ है।