जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 17 मई को
उज्जैन । जिला पंचायत उज्जैन की साधारण सभा की बैठक आगामी 17 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आदिम जाति कल्याण, कृषि विकास तथा सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं तथा प्रगति की समीक्षा होगी।