सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मृत चार व्यक्तियों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें कुम्हारवाड़ी तहसील खाचरौद निवासी शान्तिलाल पाटीदार की मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती सुगनबाई ग्राम मड़ावदी के देवीलाल पिता नरसिंह की मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती भंवरबाई, ग्राम धरनखेड़ी निवासी शंकरसिंह की मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती रानीकुंवर तथा ग्राम बिरियाखेड़ी निवासी श्री कालूराम की मृत्यु पर उनकी पत्नी रामकन्याबाई को 15-15 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।