top header advertisement
Home - उज्जैन << इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं



 निर्वाचन आयोग करेगा सर्वदलीय बैठक 
उज्जैन | भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा इवीएम के समान दिखने वाली नकली मशीन में छेड़छाड़ का प्रदर्शन किया गया तथा उसे असली बताया गया। यह सरासर गलत है। किसी व्यक्ति द्वारा इवीएम की तरह दिखने वाली मशीन बनाकर उससे छेड़छाड़ की जा सकती है, परन्तु असली इवीएम से छेड़छाड़ करना असंभव है। भारत निर्वाचन आयोग 12 मई को इवीएम तथा चुनावी सुधारों के सम्बन्ध में एक सर्वदलीय बैठक करने जा रहा है।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग की इवीएम मशीन छेड़छाड़रहित है। भारत निर्वाचन आयोग की इवीएम के सम्बन्ध में स्टेट्स पेपर आयोग की वेब साइट http://eci.nic.in in उपलब्ध है। इसमें आयोग की इवीएम मशीन छेड़छाड़रहित होने, मशीन सुरक्षित होने एवं सुरक्षा के उपायों का विवरण दिया हुआ है।

Leave a reply