आगर रोड़ पर निर्मित हुआ रविदास धाम
दो किसान भाईयों ने 25 लाख से अधिक कीमत की दो बीघा जमीन समाज को समर्पित की
उज्जैन। समाजजनों को धार्मिक, सांस्कृतिक तथा पारिवारिक आयोजनों हेतु स्थल के लिए भटकना न पड़े इस हेतु दो किसान भाईयों ने अपनी स्वयं की 25 लाख से अधिक कीमत की दो बीघा जमीन दान कर दी। आगर रोड़ पर मुख्य मार्ग पर स्थित इस जमीन पर दोनों किसानों ने संत शिरोमणि रविदास महाराज का मंदिर भी स्वयं के खर्च पर बनवाया अब इस स्थल को रविदास धाम के नाम से जाना जाएगा।
आगर रोड़ पर जैथल टेक में मुख्य मार्ग पर यहीं के निवासी शंकरलाल बागड़िया तथा माहेनलाल बागड़िया ने दो बीघा जमीन समाज कार्य हेतु दान कर दी। दोनों भाईयों ने यहां रविदास महाराज के मंदिर की स्थापना की। बुधवार को यहां रविदास महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई तथा इस स्थल को रविदास धाम नाम दिया गया। अंबोदिया निवासी पीरूलाल परिहार द्वारा यहां जयपुर से मंगवाकर भगवान रविदास की मूर्ति भेंट की गई। बुधवार सुबह जैथल टेक स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें 108 कलश सिर पर धारण किये हुए महिलाएं निकली तथा यात्रा में उज्जैन जिले से हजारों लोग शामिल हुए। पं. धरमदास महाराज के आचार्यत्व में मंगल प्रवेश कलश के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई तथा दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजाराम परमार, ईश्वर वरसी, मदनलाल गुजराती, रघुनाथ वरसी, अर्जुन सूर्यवंशी सहित समाजजनों द्वारा समाज को भूमि समर्पित करने वाले शंकरलाल बागड़िया, मोहनलाल बागड़िया तथा मूर्ति भेंट करने वाले पीरूलाल परिहार का सम्मान किया गया।