top header advertisement
Home - उज्जैन << लेकाड़ा में हुई गांव गैर माता की पूजा

लेकाड़ा में हुई गांव गैर माता की पूजा


उज्जैन। 12 वर्ष में एक बार होने वाली गांव गैर माता का पूजन लेकोड़ा गांव में हुआ। जिसमें विभिन्न समाजों के हजारों लोग परिवार सहित शामिल हुए। 

पूजन में सामूहिक धार्मिक शोभायात्रा निकालकर मां संतोषी तथा भगवान शिव का पूजन हुआ। लोगों का मानना है कि यहां पूजन की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। विधि विधान से संपन्न होने वाली इस पूजा अर्चना से सुख समृध्दि प्राप्त होती है तथा मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 

Leave a reply