top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वास्थ्य शिविर में हुआ 53 महिलाओं का परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में हुआ 53 महिलाओं का परीक्षण



उज्जैन। सेक्टर जहांगीरपुर के अंतर्गत ग्राम पलसौड़ा में महिलाओं हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 29 गर्भवती महिला, 21 किशोरी बालिका व 3 अन्य महिला सहित 53 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरण की गई।
एमआर मंसूरी के अनुसार शिविर का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मो. रफीक मंसूरी व आंगनवाड़ी सुपरवाईजर रिता वर्मा की उपस्थिति में सरपंच कृष्णाकुंवर जालमसिंह पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की माॅनीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप व्यास, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शशि गुप्ता, परियोजना अधिकारी हेमलता बुडाना, बीई सुखदेव रावत व एमपीएस हमीद खान द्वारा की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नमिता पांचाल, कलाबाई, गोविंदकुंवर, आशा कार्यकर्ता मंजू पंवार, रेणुका, लालूबाई, शांता परिहार, सुगनबाई, संध्या, आशा, सहायक सचिव चेतनसिंह रघुवंशी व लोकेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

Leave a reply