top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत मीसा में 54 दिन बन्द रहे थे

केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत मीसा में 54 दिन बन्द रहे थे


 

      उज्जैन । केन्द्रीय जेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीसाबन्दी रजिस्टर अनुसार मीसाबन्दी क्रमांक 252 श्री थावरचन्द पिता श्री रामलाल गेहलोत निवासी बिरलाग्राम नागदा 14 नवम्बर 1975 को जेल में विचाराधीन बन्दी के रूप में दाखिल हुए थे, जिन्हें तत्कालीन जिला दण्डाधिकारी उज्जैन के आदेश अनुसार धारा 3(1)ए2आ.सु. अधिनियम 1971 के तहत 23 दिसम्बर 1975 को हवालाती से मीसाबन्दी बनाया गया था। इसके बाद जिला दण्डाधिकारी के आदेश क्रमांक क्यू/स्टेनो/76/1111 दिनांक 06 जनवरी 1976 के पालन में 6 जनवरी 1976 को मीसा से रिहा किया गया था। रिकार्ड का परीक्षण एवं सत्यापन करने पर मीसाबन्दी श्री थावरचन्द गेहलोत के जेल में परिरूद्ध रहने की अवधि 14 नवम्बर 1975 से 6 जनवरी 1976 तक कुल 54 दिवस होते हैं।

Leave a reply