290 यात्री कल जाएंगे वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा पर
उज्जैन @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के 290 यात्री कल 12 मई को वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए जाएंगे। उज्जैन स्टेशन से यात्री स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे। वापसी 17 मई को होगी। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया यात्री 12 मई को सुबह 9.30 बजे व यात्रा की व्यवस्था में लगे अधिकारी-कर्मचारी सुबह 9 बजे माधवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंचेंगे, जहां यात्रियों की पहचान फोटोयुक्त आईडी व समग्र आईडी से कर टिकिट वितरण किया जाएगा।