top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान आज से

रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान आज से


उज्जैन @ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मक्सीरोड पर आज सुबह 'रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान' का शुभारंभ होगा। रोजगार की पढ़ाई आईटीआई के माध्यम से हो, इसके लिए अभियान के रूप में नई योजनाएं तैयार की गई हैं। इसके तहत स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 9वीं व 10वीं तथा ड्रॉपआउट विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा। इसमें लगातार तीन दिन तक आईटी एवं इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय के लिए नि:शुल्क छह घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभियान चार चरणों में होगा। इसमें 9वीं व 10वीं के स्कूली विद्यार्थी शामिल होंगे।

Leave a reply