रेड्क्रास डे पर कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन की रेडक्रास इकाई द्वारा रेड्क्रास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. प्रदीप लाखरे कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो द्वारा रेड्क्रास की स्थापना व उद्देश्य से अवगत. कराया व डा. आर. एल. भामरा ने इसे मानव सेवा के कार्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया ! कार्यक्रम के अन्त में आभार डा राजकुमार नीमा, प्रभारी रेड्क्रास ने माना