मधुमेह जाग्रति शिविर आज विद्यापति नगर में
उज्जैन। श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास द्वारा मधुमेह जाग्रति अभियान अंतर्गत ३९, विद्यापति नगर, नानाखेड़ा पर आज बुधवार १० मई को सुबह 7 से 9 बजे तक शिविर लगाया जावेगा। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच की नि:शुल्क जांच की जाएगी। यह शिविर गजेन्द्र खण्डेलवाल के सौजन्य से लगाया जावेगा। शिविर में अशोक खण्डेलवाल, संदीप देवड़ा, डॉ. रूपाली सोनी, रोशनी गोमे, दुष्यंत गुप्ता आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।