बारिश के बाद लुढ़का दिन में पारा, गर्मी से राहत
उज्जैन
शहर में पिछले दो दिनों से बूंदाबांदी आैर बारिश के बाद मंगलवार को दिन के तापमान में गिरावट आई। हालांकि लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। शहर में रविवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। सोमवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी आैर हल्की बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई थी। मंगलवार को बादल पूरी तरह साफ रहे। दिन के तापमान में एक डिग्री की गिरावट हुई लेकिन 41.0 डिग्री तापमान आैर छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म लपट चलने से लोग दिनभर उमस व गर्मी से परेशान रहे। इधर रात में तापमान डेढ़ डिग्री बढ़ गया। सोमवार-मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा। अगले दो दिनों में भी मौसम में ऐसी ही गर्मी आैर उमस बनी रहने की संभावना है।
अगले दो दिनों में फिर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया फिलहाल बादल साफ हो चुके हैं आैर हवा की दिशा में भी मंगलवार से परिवर्तन आया है। दक्षिण-पश्चिम की बजाय उत्तर-पश्चिमी हवा चलने लगी है। उमस बढ़ने के अलावा बादल बनने की स्थितियां फिर से दो-तीन में बन सकती है, जिससे फिर से बारिश होने की संभावना है।