कटनी की बालक मंडली ने श्रोताओं को गुदगुदाया
उज्जैन। स्वामी पुरसनाराम साहिब के मेले में अब्दालुपरा स्थित स्वामी पुरसनाराम धाम पर कटनी से आई बालक मंडली के कलाकार गोरधनदास एवं दिलीपकुमार ने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। साईं मेरा नाम करेगा रोशन सहित कई गीतों से बालक मंडली ने लोगों को गुदगुदाया। उन्होंने डोगरे महाराज के जीवन से जुड़ी आश्चर्यचकित कर देने वाली बातें भी सुनाईं।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक साध राधाकिशन साध मुकेश साध जयपुर वालों ने धर्मपारायण जनता को आशीर्वचन भी दिये। प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार मंगलवार को करीब 1500 लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विशेष रूप से लक्ष्मण पूनम पमनानी, अर्जुनदास, चंदीराम, हर्षिता, मुस्कान, जानकी लालवानी, भारती पमनानी, प्रेमचंद पमनानी, माधवदास, महेश, चंद्रप्रकाश, अमर लाला, अनिल सोनी आदि उपस्थित थे। राजवानी के अनुसार कटनी से आई बालक मंडली ने देश विदेश में 1500 से ज्यादा कार्यक्रम देकर सिंधी समाज की पताका फहराई है। विदेशों में तो कटनी की बालक मंडली का नाम सुनते ही श्रोताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।