130 से अधिक बच्चे सीख रहे एडवांस स्वीमिंग
उज्जैन। श्री माधव क्लब स्थित इन्द्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर जिला तैराकी संघ तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित एडवांस स्वीमिंग कोचिंग कैम्प में नगर के लगभग 130 बच्चे आधुनिक तैराकी विधा सीख रहे हैं। कैम्प में कोच तैराकों द्वारा बच्चों को ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक, फ्री स्टाइल एवं बटरफ्लाई स्ट्रोक सिखाए जा रहे है तथा जिन बच्चों को तैरना नही आता उन्हें तैरना भी सिखा रहे है।
कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि सुबह ९.३० से १० बजे तक फिल्ड एक्सरसाइज तथा १० बजे से १०.४५ तक एनआईएस कोच हरिश शुक्ला एवं सहयोगी कोच राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बन्टी, सलोनी ठाकुर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग सिखायी जा रही है। बच्चों के अभिभावक पुरे समय वंहा उपस्थित रहते है। कैम्प समाप्ति पर सभी बच्चों बटरमिल्क दिया जाता है। कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला तैरकी संघ के कुतुब फातेमी, नृसिंह तैराकी दल के दिलीपसिंह तौमर, गोपाल लड्डा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।