top header advertisement
Home - उज्जैन << कुपोषित बनेगा बाहुबली, कुपोषण से सुपोषण अभियान के तहत भाजपा युवा नेताओं ने बाहुबली का एक शो बुक किया

कुपोषित बनेगा बाहुबली, कुपोषण से सुपोषण अभियान के तहत भाजपा युवा नेताओं ने बाहुबली का एक शो बुक किया



फिल्म के टिकिट की 75 प्रतिशत राशि को कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में करेंगे उपयोग
उज्जैन। शहर को कुपोषण से मुक्त करने हेतु भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी तथा भाजपा के युवा नेताओं द्वारा एक अनूठी की पहल की गई है। जिसके तहत उन्होंने बाहुबली 2 फिल्म के एक शो के सभी टिकिट खरीद लिये तथा उन्हें लोगों को देकर उनसे फिल्म देखने का आग्रह किया। इस शो से मिली राशि का उपयोग कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में उपयोग किया जाएगा।
कुपोषण से सुपोषण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं द्वारा मेट्रो टाॅकीज में बाहुबली 2 का आज 10 मई को शाम 6 से 9 बजे के सभी टिकिट खरीद लिये गये हैं। इनमें युवा मोर्चा के अमेय शर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री धनंजय शर्मा, अमरीश तिवारी, रम्मू दुबे द्वारा शो को हाउसफुल करने हेतु कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुचेंगे। फिल्म का टिकिट 120 रूपये का है इसमें से 75 प्रतिशत राशि कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु दी जाएगी।

Leave a reply