सभी की सहमति हो तो विनोद मिल की जमीन पर नई मंडी बनाएंगे
कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक ने मंडी समिति तथा व्यापारियों के समक्ष रखा प्रस्ताव
उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक राकेश श्रीवास्तव सोमवार को मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी प्रांगण में किये जा रहे विकास कार्यों को देखा। साथ ही विनोद मिल की जमीन पर नई मंडी बनाए जाने पर सभी की सहमति मांगी। कहा यदि सभी सहमत हो तो विनोद मिल में नई मंडी निर्मित की जा सकती है। वहीं मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने मंडी विकास हेतु कुछ कार्यों की स्वीकृति मांगी।
मंडी प्रांगण में भ्रमण उपरांत प्रबंध संचालक श्रीवास्तव के साथ मंडी कार्यालय में मंडी समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संयुक्त संचालक के.एन. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री मधुकर पंवार, सचिव ओ.पी.शर्मा की उपस्थिति में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान प्रबंध संचालक द्वारा उज्जैन मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किये जाने पर जोर दिया गया। बोरमुंडला द्वारा मंडी प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे, सफाई व्यवस्था हेतु परिवहन वाहन, मंडी कर्मचारियों की कमी, वाई फाई की क्षमता बढ़ाना, बैंक अवकाश के दिन मंडी चालू रखना एवं कृषक बैलगाड़ी व हलधर किसान की मूर्ती मंडी द्वारा विकसित बगीचे में लगाए जाने हेतु स्वीकृति की मांग की गई जिसके संबंध में प्रबंध संचालक द्वारा आश्वस्त किया गया। मंडी प्रांगण में विस्तार की आवश्यकता को देखते हुए विनोद मील की पूर्व में आवंटित भूमि का प्रस्ताव प्रबंध संचालक द्वारा रखा गया। चर्चा में उक्त प्रांगण प्राप्त होने पर फल सब्जी (आलू, प्याज, लहसून) मंडी एवं फूल मंडी के लिए उपयुक्त पाया गया। श्रीवास्तव द्वारा इस सम्बन्ध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने हेतु मंडी समिति को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मंडी समिति के व्यापारी प्रतिनिधि मुकेश हरभजनका, कृषक सदस्य शोभाराम मालवीय, करण कुमारिया, अशोक चैहान, सांसद प्रतिनिधि सतीश राजवानी, हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि कन्हैयालाल मीणा उपस्थित थे। चर्चा के दौरान अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, जीतेन्द्र अग्रवाल, हजारी लाल मालवीय द्वारा मंडी की अनुज्ञा के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस पर आयुक्त मंडी बोर्ड द्वारा मंडी अध्यक्ष एवं सचिव से चर्चा उपरांत 10 कर्मचारियों का प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संतोष हरभजनका, मनीष गावड़ी, संतोष गर्ग भी उपस्थित थे।